Jawan Movie का Extended Cut हुआ रिलीज ! जानिए कैसे देख पाएंगे

4.8
(4)

हाल में ही रिलीज हुई व बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई फ़िल्म ‘जवान’ का एक्सटेंडेड कट अब रिलीज हो चुका है । इस पोस्ट में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।

दरअसल हाल में हीं Netflix India ने अपने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से घोषणा की है की 2023 में शाहरुख खान कि सुपर हिट मूवी ‘Jawan’ को अब व्यूअर डायरेक्ट नेटफ्लिक्स एप्प पर भी ददेख सकेंगे । खास बात है कि यह एक्सटेंडेड कट होगा ।

क्या होता है एक्सटेंडेड कट फ़िल्म ?

किसी फिल्म के निर्माण के दौरान कहानी के हिसाब से कई सीन्स शूट किए जाते हैं। अधिकांश बार रिलीज से पहले ड्यूरेशन अथवा किसी अन्य कारण से एडिटिंग के वक़्त कई सीन्स को फाइनल रिलीज के मूवी प्रिंट से हटा दिया जाता है । जिसके बाद कट हो चुकी फ़िल्म को बड़े पर्दे अर्थात सिनेमा घरों में रिलीज किया जाता है।

यदि काटे गए उन सीन्स को वापस फ़िल्म में जोड़कर release किया जाता है तो उसे हीं extended cut कहा जाता है। कुछ वर्ष पहले जैक स्नाइडर के जस्टिस लीग मूवी के भी एक्सटेंडेड कट को रिलीज करने की मांग दर्शकों। द्वारा की गई थी।

Netflix पर देख सकेंगे Jawan Extended Cut

तो अब आप अपने मोबाइल पर Netflix App खोलकर बड़े आराम से जवान मूवी के एक्सटेंडेड कट को देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा। स्वयं शाहरुख खान ने मूवी के एक्सटेंडेड कट का प्रचार किया है जिस से इसकी हाइप चरम सीमा पर है।

Jawan Movie Extended Cut पर आपकी क्या राय है कमैंट्स में अवश्य बताएं। यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , इसे दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button