ऋषि सुनक की जाति क्या है ? ऋषि सुनक किस जाति के हैं ?

3.6
(7)

हाल में ही इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक चुने गए हैं। इस घटना के बाद ऋषि सुनक की जाति को लेकर भारी विवाद देखने को मिला है , दरअसल लोग जानना चाहते हैं कि ऋषि सुनक की जाति क्या है। बता दें कि ऋषि सुनक खुद को एक गर्वित हिन्दू बताते हैं साथ हीं वह हिन्दू रिचुअल को बढ़ावा देने के लिए भी खासे चर्चे में रहते हैं।

ऋषि सुनक की जाति क्या है ?

ऋषि सुनक हिन्दू मोहयाल ब्राह्मण जाति के हैं , अर्थात ऋषि सुनक की जाति “ब्राह्मण ” है । ब्राह्मण जाति में अपने पूर्वज ऋषि के नाम को अपने उपनाम से जोड़ने की परंपरा है , इसे ही गोत्र के रूप में भी उपयोग में लाया जाता है । ऋषि सुनक के नाम में सुनक शब्द वैदिक महर्षि शुनक के नाम से लिया गया है। महर्षि शुनक के पुत्र ऋषि शौनक एक मन्वंतर के प्रमुख 7 ऋषियों में से एक थें ।

ब्राह्मण जाति ( Brahmin Caste ) के इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने वर्ण व्यवस्था का पालन करते हुए एक ब्राह्मण कन्या से हीं विवाह भी किया है। बता दें कि ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है जो स्वयं भी ब्राह्मण जाति से ताल्लुक रखती हैं। बता दें कि अक्षता मूर्ति Infosys के फाउंडर नागवार रामाराव नारायणमूर्ति की बेटी हैं।

ऋषि सुनक की जाति क्या है ? ऋषि सुनक किस जाति के हैं ?

ऋषि सुनक की जाति को लेकर विवाद !

ऋषि सुनक ब्राह्मण जाति से आते हैं , परंतु भारत में उनकी जाति को लेकर विवाद हो गया है। कुछ लोगों द्वारा सुनक को खत्री जाति का बताया जा रहा है , हालांकि यह क्लेम करने वालों में स्वयं कोई भी खत्री जाति से ताल्लुक नही रखता है । दरअसल हिन्दू विरोधी ट्वीट करने के आरोपी व छात्रों के साथ जातिवाद करने के मामले में माखनलाल विश्वविद्यालय से बर्खास्त हो चुके दिलीप मंडल द्वारा ऋषि सुनक की जाति को लेकर ट्वीट किया गया है।

हालांकि दिलीप मंडल अपनी बात को सिद्ध न कर पाने के बाद मामले को बदलते देखे जा सकते हैं। दरअसल चुनाव में ऋषि सुनक द्वारा गौपूजन के बाद दिलीप मंडल ने हिन्दू आइडेंटिटी को लेकर सुनक का मज़ाक उड़ाया था , बाद में उस हिन्दू पहचान के साथ ही सुनक की जीत ने दिलीप मंडल की बोलती बंद दी , इसका मुख्य कारण यह था कि ऋषि सुनक ब्राह्मण हैं और यह बात कई लोगों को पसंद नही है।

ऋषि सुनक की जाति क्या है ? ऋषि सुनक किस जाति के हैं ?

हालांकि इस से पहले भी दिलीप मंडल कई बार फेक न्यूज़ फैला चुके हैं जिस कारण उनकी बात को वर्तमान में गंभीरता से नही लिया जाता है। दिलीप मंडल द्वारा फैलाये गए कुछ फर्जी खबरों की लिस्ट :- Fake News By Dilip Mandal

क्या ऋषि सुनक खत्री हैं ?

नही , ऋषि सुनक खत्री नही हैं , वह एक मोहयाल ब्राह्मण परिवार से आते हैं। दरअसल The Print द्वारा पब्लिश एक लेख में ऋषि सुनक को बिना तथ्यों का हवाला देते हुए खत्री बताया गया था जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें खत्री जाति का मान लिया। हालांकि खत्री समाज द्वारा सुनक उपनाम का उपयोग नही देखा जाता है जबकि यह उपनाम ब्राह्मण ऋषि शुनक के नाम से लिया गया है , स्पष्ट है कि सुनक ब्राह्मण जाति के हैं साथ हीं उनकी शादी भी ब्राह्मण कन्या अक्षता मूर्ति से ही हुई है । The Print ने इस से पहले भी कई बार तथ्यहीन रहकर फर्जी खबरें फैलाई हुई है जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं :- Fifty Shades of The Print

ऋषि सुनक के दादा गुज्राँवाला ( Gujranwala ) नामक स्थान के निवासी थें जो वर्तमान में पाकिस्तान का हिस्सा है। गुज्राँवाला में आज़ादी से पूर्व भी हिन्दू खत्री लोगों के स्थान पर सिख खत्री ( हिन्दू से बाद में सिख बनने वाले ) के रहने की बात सामने आती है। उदाहरण स्वरूप हरि सिंह नालवा इसी स्थान से थें जो सिख धर्म के अनुयायी थे जबकि ऋषि सुनक हिन्दू धर्म का पालन करते हैं जिस से ज़ाहिर होता है कि वह खत्री नही है। कुछ न्यूज़ वेबसाइट्स पर ट्वीट्स को कोट किया गया है जिसे नासमझी में लोग संदर्भ के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं जिस से भ्रम पैदा हो रहा है।

ऋषि शुनक की जाति (Caste) व अन्य तथ्य :

जाति ( Caste )ब्राह्मण ( Brahman )
जन्म ( DOB )12 May 1980
पत्नी ( Wife )अक्षता मूर्ति ( Akshata Murthy )
बच्चे ( Children )कृष्णा सुनक ( Krishna Sunak ) ,
अनुष्का सुनक ( Anoushka Sunak )
शिक्षा ( Education )MBA from Stanford University

ऋषि सुनक वर्तमान में एक बड़ी हस्ती हैं जिसका श्रेय उनकी मेहनत और लगन को दिया जाना चाहिए। सुनक की जाति को लेकर विवाद होने एक दुखद घटना मानी जा सकती है , हालांकि यदि विवाद है तो तथ्यों के साथ उसका समापन करना भी अवश्य है।

ऋषि सुनक के ब्राह्मण होने से दिक्कत क्यों ?

ऋषि सुनक के ब्राह्मण होने के कारण भारत के एक वर्ग विशेष में उनके प्रति द्वेष को साफ साफ देखा जा सकता है। चुनाव हारने के बाद ऋषि सुनक का मजाक उड़ाते हुए अभद्र टिप्पणी करने से लेकर उनकी हिन्दू आइडेंटिटी का मज़ाक उड़ाना , समूह विशेष द्वारा यह सब किया गया था। हालांकि इसका कोई फायदा न हो सका और कुछ समय मे ही सुनक की वापसी ने उस समूह के लोगों का मुंह बंद कर दिया है।

ऋषि सुनक के अलावा भी देश विदेश में के ब्राह्मण हैं जिन्होंने सफलता के नए मकाम हासिल किए हैं , इन में 7-8 नोबल प्राइज विनर तक शामिल हैं। ऋषि सुनक की जाति का है यह जानने से आवश्यक यह है कि उनकी जाति से ऊपर उनकी क्षमता क्या है , हालांकि गूगल पर भारी मात्रा में लोग जाति जानने को उत्सुक हैं , अतः इसका उत्तर भी दिया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3.6 / 5. Vote count: 7

No votes so far! Be the first to rate this post.

2 Comments

  1. Rishi Sunak is from Gold smith family. Sunak caste relate to a suneyara biradari.
    My caste also is Sunak. But we are written it as Soni. But officially we are also from Sunak family that is from gold smith family.

    1. That’s an illogical statement , his parents were from Gujranwala , which was dominated by Sikhs and very few hindus lived there . Shunak is a Brahmin gotra and nothing to do with Sunars. Also sunars never support hinduism in global platform , there is no single example but everybody knows Sunak is a pro hindu. His wife is also a brahmin and not a leftist so no chance to marry with non brahmin , it also proves that he is also a brahmin.
      Although you can claim that Rishi Shaunaka was a Sunar then that will be totally different thing.
      There are many sign that Sunak is a Brahmin but not a single reference that he is Sunar(Goldsmith).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button