क्या क्या मिला ?

संजय राउत के घर छापेमारी

महाराष्ट्र शिवसेना पार्टी के कद्दावर नेता संजय राउत के घर पर 31 जुलाई की सुबह ED ने छापेमारी की है। जानिए क्यों हुई है संजय राउत के घर छापेमारी। 

1000 करोड़ का

पात्रा चॉल घोटाला

मामले में ED ने संजय राउत के घर छापेमारी की है। दरअसल 2018 में MHADA ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक केस दर्ज कराया था जिस मामले में छापेमारी हुई ।

संजय राउत 

" महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे "

संजय राउत ने ट्वीट करते हुए बोला कि "झूठी कार्रवाई.. झूठा सबूत, मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा.. मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा। जय महाराष्ट्र।"

संजय राउत की पत्नी से भी

      ED कर रही है पूछताछ!

पात्रा चॉल घोटाले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से भी ED द्वारा पूछताछ किये जाने की खबर सामने आ रही है। 

महाराष्ट्र की सियासत 

संजय राउत के घर छापेमारी

महाराष्ट्र की सियासत , संजय राउत के घर छापेमारी के बाद और गर्म हो चुकी है। दोनों ओर से दोषारोपण का दौर शुरू है। मामले पर आपकी क्या राय है ?