लीना मणिमेकलाई द्वारा माता काली के अपमान पर भड़के फ़िल्म जगत के दिग्गज !
माता काली का अपमान करने वाली लीना पर भड़के फ़िल्म अभिनेता । माता काली का अपमानित पोस्टर शेयर करने वाली फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई, अपनी हिन्दू घृणा सोशल मीडिया पर जाहिर करने से नही थम रहीं । बता दें की लीना ने कुछ दिन पहले माता काली का सिगरेट पीते हुए पोस्टर शेयर करके हिंदुओं के भावनाओं को आहत करने का प्रयास था । उन्होंने अपने इस प्रयास को फिर से बरकरार रखा है । हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती को धूम्रपान करते हुए दिखाया है ।
लीना मणिमेकलाई पर भड़के अरुण गोविल !
भगवान शिव के लीना मणिमेकलाई द्वारा किये गए इस तरह के अपमान से आहत अरुण गोविल( जिन्होंने रामानंद सागर द्वारा बनाई गयी रामायण में भगवान राम का किरदार निभाया था ) ने उनके प्रति नाराजगी जाहिर की उन्होंने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए कहा कि “माँ काली का अपमान हिन्दू धर्म का घोर अपमान है। करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है। फिल्मों और विज्ञापनों में हिन्दू देवी देवताओं का अपमान प्रचलन बन गया है। बार-बार हिन्दू धर्म का अपमान आखिर क्यों और कब तक? ऐसे जघन्य अपराध तत्काल बंद होने चाहिए।”
माता काली के अपमान पर आहत हुए अनुपम खेर ने किया ट्वीट :
इसी क्रम में भगवान शिव के इस अपमान से दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी माता काली के अपमान से आहत हुए । उन्होंने भावुक होते हुए एक किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने ट्वीट किया कि शिमला में एक बहुत ही प्रसिद्ध माँ काली का मंदिर है। #कालीबाड़ी।बचपन में कई बार जाता था।बूंदी के प्रसाद और मीठे चरणामृत के लिये।मंदिर के बाहर एक साधु/फ़क़ीर टाइप बार बार दोहराता था.. “जय माँ कलकत्ते वाली… तेरा श्राप ना जाये ख़ाली..” आजकल उस साधु और मंदिर की बहुत याद आ रही है!🙏
फिल्म निर्माता अशोक पाण्डेय ने लीना को बताया मानसिक रोगी !
पहले माता काली का अपमान करने से और फिर भगवान शिव और माता पार्वती की धूम्रपान करने वाली तस्वीरों को लीना मणिमेकलाई द्वारा शेयर करने को लेकर फ़िल्म नेता अशोक पंडित ने लीना को मानसिक तौर पर बीमार बताते हुए उन्हें मेन्टल अस्पताल में भर्ती करने को कहते हुए ट्वीट किया कि “अब यह साबित हुआ कि आप किसी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मानसिक अस्पताल में भर्ती होने से पहले तत्काल चिकित्सा ध्यान देने की आवश्यकता होती है। कृपया जल्द से जल्द एक मनोचिकित्सक से परामर्श लें।”
मामले पर आपकी क्या राय है, कमेंट में ज़रूर बताएं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं। Our Facebook :- The Shabdheen
ये भी पढें :-
One Comment