बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की लेटेस्ट फ़िल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमा घरों में लगी हुई है । इस दौरान लोग जानने को उत्सुख हैं कि यह मूवी हिट हुई है अथवा फ्लॉप। अपने इस आर्टिकल में हम Tiger 3 के बॉक्स ऑफिस के आधार पर इसी बात को जज करने वाले हैं।
12 नवंबर को रिलीज हुई थी टाइगर 3
सलमान खान की latest movie इस बार दीवाली के मौके पर 12 November को सिनेमा घरों में release हुई थी। समाचार एजेंसियों व विकिपीडिया के अनुसार फ़िल्म को करीब 8900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसकी तुलना में शाहरुख खान की ‘Jawan’ करीब 10000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वर्ष 2023 में ‘जवान” व ‘पठान’ के बाद तीसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय मूवी बन चुकी है। हालांकि अभी अभी सिनेमा घरों में लगी ही हुई है।
सलमान खान की बेस्ट ओपनिंग फ़िल्म बनी ‘टाइगर 3’
टाइगर 3 , सलमान खान के कैरियर के ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फ़िल्म ने पहले दिन भारत मे 43 करोड़ जबकि वर्ल्डवाइड 94 करोड़ की ग्रॉस कलेक्शन की ।
इस से पहले फर्स्ट डे पर सलमान खान की ‘Bharat’ ने सर्वाधिक कमाई की थी (सलमान खान की फिल्मों की तुलना में) , जिसने पहले दिन भारत में 42.3 करोड़ की कमाई की थी।
पांच दिन में 300 करोड़ की कमाई !
Tiger 3 ने रिलीज के केवल 5 दिनों के अंदर में वर्ल्डवाइड करीब 300 करोड़ की कमाई कर ली है। आगे इसके कलेक्शन में शनिवार , रविवार व हॉलिडे पर बूस्ट देखने को मिल सकता है। इस आधार पर कई क्रिटिक्स ने ‘टाइगर 3’ को हिट घोषित कर दिया है।
ज़ाहिर है कि सलमान खान की Tiger 3 के प्रदर्शन के आधार पर उसे हिट करार किया गया है। हालांकि फिल्म किस स्तर तक हिट होगी (हिट , सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर etc.) यह अब तक स्पष्ट नही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मूवी कमाई के मामले में करीब 600 से 700 करोड़ तक के आंकड़े तक पहुंच सकती है।
भाईजान की इस मूवी पर अपनी राय अवश्य बताएं , अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद।