अब भी जब कभी तारे ज़मीन पर फ़िल्म का नाम आता है तो कइयों के बचपन की यादें ताज़ा हो जाती है। मानसिक बीमारी से जूझता ईशान , उसके सख्त माता पिता व एक शानदार टीचर। कुल मिलाकर इस बॉलीवुड क्लासिक मूवी ने कइयों के बचपन मे एक अहम भूमिका निभाई है।
बता दें कि इस फ़िल्म में ईशान का किरदार निभाने वाले लड़के का नाम दर्शील सफारी है । यह फ़िल्म 2007 में रिलीज हुई थी जब दर्शील केवल 10 साल के थें। वर्तमान में उनकी उम्र 26 वर्ष है।
मेनस्ट्रीम फिल्मों से दूर हैं दर्शील सफारी !
अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों में उतरने वाले दर्शील वर्तमान में मेनस्ट्रीम फिल्मों से दूर हो चुके हैं। हालांकि ‘तारे ज़मीन पर’ मूवी के बाद उन्होंने कई अन्य फ़िल्म व टीवी सीरिअल्स में काम किया पर उस स्तर की सफलता हासिल न कर सकें। हालांकि वह निरंतर इस क्षेत्र में कार्यरत रहे हैं।
BummBumm Bole व Zokkomon जैसी लो बजट फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने कुछ गुजराती फिल्म्स में भी हाथ आजमाया। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2022 में Aadha Ishq नामक एक वेब सीरीज मेब भी काम किया।
‘रामायण के राम’ के साथ किया काम
रामायण सीरीज में भगवान श्री राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल के साथ हाल में ही दर्शील सफारी ने Hukus Bukus नामक एक फ़िल्म में काम किया है। यह फ़िल्म इसी वर्ष नवंबर में रिलीज हुई थी जिसमें एक कश्मीरी फैमिली की कहानी बताई गई है।
हालांकि यह भी एक लो बजट फ़िल्म थी फिर भी इसमें दर्शील की एक्टिंग सराहनीय रही। कुल मिलाकर दर्शील अब भी उस पुरानी प्रसिद्धि के लिये जूझते नज़र आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान वो अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।
उम्मीद है कि हमारे बचपन की यादों में बसे ‘ईशान’ का कमबैक उतना ही शानदार हो। दर्शील सफारी के बारे में जानकर आपको कैसा लगा कमैंट्स में अवश्य बताएं । यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।