ब्रह्मास्त्र फ़िल्म को मिल रहें नेगेटिव रिव्यु ने बढ़ाई करण जौहर की चिंता !

0
(0)

ब्रह्मास्त्र फ़िल्म कल ( 9 सितंबर 2022 ) को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फ़िल्म के रिलीज होते हीं सवाल यह था कि सनातन धर्म के अपमान के कारण बॉलीवुड का बॉयकॉट करने वालों का पलड़ा भारी है , अथवा बॉलीवुड प्रेमियों का। एग्जिट पोल का समय समाप्त होते हुए अब सारे सटीक जवाब सामने आने लगे हैं। आइये देखते हैं क्या हाल रहा है ब्रह्मास्त्र फ़िल्म का :

ब्रह्मास्त्र फ़िल्म को मिले नेगेटिव रिव्यु !

अधिकतर क्रिटिक्स द्वारा ब्रह्मास्त्र फ़िल्म को नेगेटिव रिव्यु का उपहार हीं मिल सका है। Indian Express द्वारा ब्रह्मास्त्र फ़िल्म को 1.5 स्टार , अमर उजाला की तरफ से 3 स्टार , न्यूज़ मिनट द्वारा 3 स्टार , बॉलीवुड हंगामा द्वारा 2.5 स्टार और मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श द्वारा फ़िल्म को केवल 2 स्टार्स दिए गए हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स ब्रह्मास्त्र मूवी को मिल रहे negative review से चिंता में हैं। बात की जाए ऑडिएंस की तो Brahmastra movie को ऑडिएंस द्वारा मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं।

Brahmastra Movie IMDB

IMDB पर फ़िल्म को 10 में से 4.8 स्टार्स की रेटिंग मिली है , हालांकि यह रेटिंग कुछ दिनों में बदल सकती है। बता दें कि अब तक 32000 से ज्यादा लोगों ने ब्रह्मास्त्र फ़िल्म को IMDB पर रेटिंग दी है जिनमे से करीब 19000 लोगों ने फ़िल्म को मात्र 1 स्टार से नवाज़ा है। स्पष्ट कर दें कि यह ग्राफ , आर्टिकल लिखे जाने वक़्त तक का है , आप जिस समय यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं उस समय तक इस ग्राफ में बदलाव सम्भव है। आप Brahmastra Film IMDB Rating लाइव यहां देख सकते हैं :- Brahmastra Movie IMDB Rating

कहाँ पर चूकि ब्रह्मास्त्र फ़िल्म ?

यदि रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के बयानों को हटा दिया जाए , उसके बाद भी Brahmastra film लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब होती नही दिख रही है। फ़िल्म की बुराई करने वाले तो इस मूवी के हर पॉइंट को बेकार बता रहे हैं लेकिन फ़िल्म के समर्थक भी खुल कर ब्रह्मास्त्र मूवी को एक अच्छी और मज़ेदार फ़िल्म नही घोषित कर पा रहे हैं। अधिकतर लोगों का कहना है कि फ़िल्म बेवजह के प्रेम प्रसंग से लोगों का मज़ा किरकिरा कर देती है जबकि फ़िल्म का एकमात्र स्ट्रांग पॉइंट इसका VFX है। हालांकि फिल्म में शाहरुख खान और नागार्जुन के किरदार को लोगों ने खूब सराहा है।

400 करोड़ की फ़िल्म पर कहानी में दम नही !

लोगों का कहना है कि 400 करोड़ की बिग बजट में बनी ब्रह्मास्त्र फ़िल्म में कहानी उस स्तर की नही है जैसा लोग इतनी बड़ी बजट की फ़िल्म से एक्सपेक्ट करते हैं। कहानी अस्त्रों से शुरू तो होती है लेकिन थोड़ी देर में आलिया और रणबीर के प्रेम प्रसंग के बीच भटकने लगती है। फ़िल्म के डायलॉग भी लोगों द्वारा पसंद नही किये गए हैं , हालांकि शुरू में अमिताभ बच्चन के नैरेशन को लोगों ने अच्छा बताया है।

क्या आप भी ब्रह्मास्त्र फ़िल्म देख चुके हैं ? यदि हाँ तो कमैंट्स में ज़रूर बताएं कि आपको Brahmastra Movie कैसी लगी साथ हीं ब्रह्मास्त्र फ़िल्म के हाउस फूल होने की बात में कितना दम है यह भी अवश्य बताएं। ऐसे हीं अन्य फिल्मी जगत के खबरों के लिए हमारे Filmy Baatein पेज पर विजिट करें ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version