वेद प्रकाश के पीठ दिखा के भागने का इतिहास पुराना है।

0
(0)

हाल में ही स्वघोषित पत्रकार वेद प्रकाश को जब तेज प्रताप यादव ने चाय नाश्ते के लिए बोला तो पत्रकार महोदय भाग खड़े हुए। बता दें कि एक्टिविस्ट वेद के भाग खड़े होने का इतिहास पुराना है। जतिवाद को आधार बना के जातिवादी पत्रकारिता करने वाला न्यूज़ पोर्टल The Activist हमेशा सवर्णो पर अभद्र टिप्पणी करते आये हैं। पर अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर कभी कभी रणवीरों से मुलाकात हो ही जाती है।

साल भर पहले The Activist News Portal ने सवर्णो पर अभद्रता की सीमा पार कर दी। जिसके बाद बिहार के रणवीर सेना के इनसाइक्लोपीडिया माने जाने वाले अमृतांशु वत्स ने The Activist के पत्रकार वेद की पत्रकारिता छोड़ा देने की बात कही थी।कुछ वक्त बिहार में रहने के बाद The Activist के पत्रकार साहब को समझ मे आने लगा कि पत्रकारिता के साथ साथ शरीर से आत्मा भी छूटने की नौबत आ सकती है। स्थिति ऐसी थी कि हर किसी को एक्टिविस्ट वेद की गाड़ी का नम्बर 3757 याद हो गया था।

वेद प्रकाश के पीठ दिखा के भागने का इतिहास पुराना है।
Amritanshu Vats

वेद प्रकाश बिहार से भाग खड़ा हुआ

बिहार में अपनी औकात का थाह चलने के बाद,वेद प्रकाश बिहार से भाग निकला। लंबे वक्त तक वेद प्रकाश ने बिहार में खुले सड़क पर चलने की हिम्मत नही की।

हालांकि बिहार के बाहर भी वेद प्रकाश की स्थिति बहुत अच्छी नही रही। 20 अगस्त 2021 को वेद प्रकाश को बनारस में लोगों ने पकड़ लिया। एक्टिविस्ट वेद को लोगों ने उसकी बलेनो गाड़ी से उतारा और अच्छे से खातिरदारी कर दी। घटना के बाद से The Activist के पत्रकार ने सामान्य वर्ग के लोगों की जगह यादवों को टारगेट करना शुरू कर दिया।

Ved Prakash Tweet
Ved Prakash Old Tweet

पहले अमृतांशु वत्स ने दौड़ाया अब तेज प्रताप ने

इस बार वेद प्रकाश को लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने दौड़ा दिया है। कुछ वक्त से The Activist,तेज प्रताप यादव के ऊपर न्यूज़ बना रहा था । न्यूज़ के नाम पर तेज प्रताप पर आरोप से लालू के लाल नाराज़ थें।

The Activist वेद प्रकाश ने तेज प्रताप के आवास में प्रवेश किया ,तेज प्रताप ने पूछा कि” बताइए क्या हाल है।” बात चीत बढ़ी और तेज प्रताप ने वेद को कैमरा और mic को बाहर रखने को बोला और कहा कि दो मिनट बात करेंगे आपसे। इसके बाद एक्टिविस्ट वेद तुरंत बाहर निकला और अपनी बलेनो कार से निकल भागा। मामले का वीडियो काफी वायरल हुआ था।

Video

******************************************************

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Back to top button