निकाह करने बुलडोजर से पहुचा दूल्हा ,लगे ‘बुलडोजर बाबा की जय के नारे ’
विवाह या निकाह जैसे समारोह के बारात में आपने दूल्हे को अक्सर गाड़ियों, घोड़े या हाथी से जाते देखा होगा लेकिन उत्तर प्रदेश के एक बारात ने सुर्खिया तब बटोरीं जब दूल्हा निकाह करने बुलडोजर से पंहुचा। निकाह में उपस्थित लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि दूल्हे के पहुचने पर निकाह में बुलडोजर बाबा की जय के नारे भी लगाए गए । अनोखे निकाह की ये घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की है। जिले के रिसिया ब्लॉक के रहने वाले निवासी सलीम की बेटी रूबीना का निकाह श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक के आला गाँव के मोहन के बेटे बादशाह के साथ तय हुई थी।
लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जीता मुस्लिम समुदाय का दिल !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हिंदुत्ववादी छवि के नेता के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसे में माना जाता है कि मुस्लिम समुदाय कट्टर हिंदूवादी छवि के चलत बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पसंद नहीं करता। लेकिन मुस्लिम समुदाय का इस निकाह में बुलडोजर का बाराती के द्वारा प्रयोग किया गया। और निकाह में ‘बुलडोजर बाबा की जय के नारे ’ लगे जिसे देखकर कुछ लोगो ने कहा कि योगी जी के लिए ने मुस्लिम समुदाय के दिल मे प्रेम भावना को आ रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे एक दिखावा भी कह रहें हैं ।
बुलडोजर पर दूल्हे को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
निकाह के लिए शनिवार (18 जून, 2022) को निकाह के लिए बारात निकली तो आधा दर्जन बुलडोजर बारात में ले जाए गए। वहां जब पहुंचने के बाद दूल्हे को बुलडोजर से घुमाया गया तो देखने वाले लोगों का तांता लग गया। इस मौके पर जहूर खाँ, छोट्टन, रमजान, शंकरपुर सहित कई लोग बुलडोजर पर सवार दिखे।बारातियों का कहना था कि कार तो सभी की शादियों में होती हैं। इस कारण से हमने कुछ नया करने की सोचा । बारातियों के मुताबिक, उन्होने इस नए प्रयोग को किया और ये काफी पसंद भी किया जा रहा है।
बुलडोजर की कठोर कार्यवाही के बाद योगी जी को जाना जाता है बुलडोजर बाबा के नाम से ।
उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं , अपराधियों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर की सख्त कार्यवाही के बाद बुलडोजर काफी चर्चा का विषय रहा है । बुलडोजर की कठोर कार्यवाही के बाद योगी जी को बुलडोजर बाबा के नाम से भी जाना जाता है । हाल ही में हुए जुम्मे की नमाज के बाद दंगा करवाने वालों के अवैध ठिकानों पर सरकार ने बुलडोजर चलया था। मीडिया और सोशल मीडिया हर जगह उत्तर प्रदेश सरकार के बुलडोजर की चर्चा हैं।
इस टॉपिक पर अपना विचार जरूर दें , साथ ही हमसे ट्विटर और फेसबुक से जरूर जुड़े ।
Twitter – twitter.com/shabdheen
Facebook – https://www.facebook.com/shabdheen/
Do Not Miss –