पूरे भारत मे अपने अनोखे कारनामों के लिए प्रसिद्ध तेज प्रताप यादव पड़ उन्ही की पार्टी के कार्यकर्ता ने बड़ा आरोप लगा दिया है। दरअसल आरोप लगाने वाले, राजद के ही महानगर अध्यक्ष रामराज हैं। रामराज का आरोप है कि लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया और नंगा कर के पीटा।
रामराज ने बताया कि 22 अप्रैल 2022 को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में इफ्तार पार्टी रखी गयी थी। इसमे रामराज भी मौजूद थें, इसी के दौरान तेज प्रताप ने उन्हें कमरे में बंद कर नंगा कर के पीटा साथ ही तेज प्रताप ने उन्हें माँ बहन की गलियां भी दी।
तेज प्रताप गोली मरवा देंगे..
वीडियो में रामराज बता रहे हैं कि किस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया है। रामराज बोलते हैं कि तेज प्रताप ने जो उनके साथ किया वो बताते हुए रामराज डर जाते हैं। इंटरव्यू में रामराज ये भी आरोप लगाते हैं कि तेज प्रताप ने उन्हें धमकी दी है की अगर वो RJD पार्टी से इस्तीफा नही देते हैं तो तेज प्रताप उन्हें 10 दिन के अंदर किसी खास व्यक्ति से गोली मरवा देंगें । हालांकि उस खास व्यक्ति के नाम का खुलासा रामराज ने नही किया है।
रामराज का अपमानजनक वीडियो भी बनाया
रामराज ने एक साथ कई आरोप तेज प्रताप यादव पर लगाये हैं। रामराज ने बताया कि तेज प्रताप यादव ने उनका अपमानजनक वीडियो भी बनाया है। साथ ही धमकी दी कि यदि वो इस्तीफा नही देते हैं तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा।
घटना के बाद रामराज के इंटरव्यू का वीडियो भी वायरल है।
बता दें कि पटना के महानगर अध्यक्ष रामराज ने RJD से इस्तीफा दे दिया है। रामराज ने कहा कि “शरीर पर तो जख्म लगते हैं और मिट जाते हैं,लेकिन जो जख्म हृदय पर लगा है , जो हृदय लालू जी के लिए समर्पित था उसपर लगे जख्म को मिटाना मुश्किल है।”
मामले पर आपकी क्या राय है कमेंट में ज़रूर बताएं।
Check Out
हमारा फेसबुक पेज :- The Shabdheen
हमारा ट्विटर हैंडल :- The Shabdheen Twitter