गुर्जरों के विरोध के बाद फ्लॉप हुई थी सम्राट पृथ्वीराज मूवी ! अब OTT पर हो रही है रिलीज ।

0
(0)

अक्षय कुमार की बिग बजट मूवी ” सम्राट पृथ्वीराज ” बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में जगह बना चुकी है। दरअसल गुर्जर प्रतिहार सम्राट की जाति को लेकर हो रहे घमासान के बीच रिलीज हुई इस फ़िल्म को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नही किया । आइये जानते हैं सम्राट पृथ्वीराज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।

सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी सम्राट पृथ्वीराज मूवी , 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी। रिलीज के पहले दिन 10.7 करोड़ की कमाई के बाद दूसरे और तीसरे दिन को छोड़ दें तो लगातार फ़िल्म की कमाई का ग्राफ नीचे आता दिखा।

गुर्जरों के विरोध के बाद फ्लॉप हुई थी सम्राट पृथ्वीराज मूवी ! अब OTT पर हो रही है रिलीज ।

दूसरे और तीसरे दिन फ़िल्म ने क्रमशः 12.6 करोड़ और 16.1 करोड़ की कमाई की। इसके बाद रिलीज के चौथे दिन फ़िल्म की कमाई 5 करोड़ की हुई , पांचवे , छठे और सातवें दिन फ़िल्म ने क्रमशः 4.25 करोड़, 3.6 करोड़ और 2.8 करोड़ कमाएं । बात करें सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म के आठवें दिन की कमाई की तो फ़िल्म आठवे दिन महज 1.66 करोड़ ही कमा सकी जिसके बाद अधिकतर सिनेमाघरों से फ़िल्म को हटा दिया गया।

सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म की कुल कमाई और नुकसान

1.भारतीय सिनेमा घरों में फ़िल्म ने लगभग 70 करोड़ की कमाई की।

2. विदेशों में फ़िल्म कमाई 13 करोड़ के आसपास रही ।

3. सॅटॅलाइट , डिजिटल स्ट्रीमिंग और म्यूजिक राइट बेचकर फ़िल्म ने 110 करोड़ की कमाई की।

डिस्ट्रीब्यूटर के शेयर को हटाने के बाद सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म की कुल कमाई लगभग 147.4 करोड़ की हुई है।बता दें कि फ़िल्म का बजट लगभग 200 करोड़ था, इसलिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी को 50 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है।

गुर्जर समाज ने किया था फ़िल्म का विरोध , इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप

फ़िल्म के रिलीज के पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि गुर्जर प्रतिहार सम्राट पृथ्वीराज की जाति को फ़िल्म में नही दिखाया जाएगा। गुर्जर समाज की मांग थी कि गुर्जर सम्राट को फ़िल्म में भी गुर्जर दिखाया जाए। फ़िल्म निर्माताओं ने इस मांग को नही स्वीकारा जिसके बाद से ही गुर्जरों ने फ़िल्म का विरोध शुरू कर दिया था।

कई ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट्स पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जाति बदलकर राजपूत सम्राट लिख दिया गया था । गुर्जर समाज के इतिहास से छेड़छाड़ के कारण फ़िल्म को भारी विरोध का सामना करना पड़ा और अंततः फ़िल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गयी।

सम्राट पृथ्वीराज 1 जुलाई को होगी OTT पर रिलीज

सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म कल 1 जून को OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने वाली है। क्या आप ये फ़िल्म देख चुके हैं ? अगर हाँ तो आपको यह फ़िल्म कैसी लगी कमेंट में ज़रूर बताएं।

आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Facebook

Twitter

यह भी पढें :-

https://theshabdheen.com/superhit-even-after-the-widows-lamentation-of-panchayat-web-series-dilip-mandal/

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button