Sam Bahadur Movie का Trailer हुआ लांच ! विक्की कौशल का दमदार रोल देखते बनता है

5
(1)

Sam Bahadur Trailer :- विक्की कौशल की अपकमिंग मूवी ‘सैम बहादुर’ जिसका लंबे वक्त से फंस इंतजार कर रहे थे , फाइनली उसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 42 सेकंड के इस ट्रेलर में विक्की कौशल भारतीय सेना के प्रसिद्ध सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ की भूमिका में देखे जा सकते हैं।

विक्की कौशल पर जच रहा सैम बहादुर का रोल

सैम बहादुर के फेस से मैच करने के लिए विक्की कौशल पर किया गया मेकअप उन्हें काफी हद तक वो लुक देने में कामयाब होता दिख रहा है। हालांकि इस से बड़ी बात है कि विक्की कौशल जिस शानदार तरीके से डायलॉग डिलीवरी दे रहे हैं , वह स्पष्ट कर रहा है कि उनका रोल कितना दमदार होने वाला है।

ट्रेलर में विक्की कौशल सैम बहादुर के रोल में जिस प्रकार मिनिस्टर्स से कड़े तरीके से बात करते हैं वो किसी भी आर्मी लवर के लिए देखना बेहद रोमांचक है। बता दें कि इस से पहले भी विक्की कौशल ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सेना से संबंधित बेहद सफल फ़िल्म में काम कर चुके हैं।

कौन थें सैम बहादुर ?

सैम बहादुर का असली नाम सैम हॉरमुसजी फेमजी जमशेदजी मानेकशॉ था जो 1971 के भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष थे । उन्होंने करीब 4 दशकों तक भारतीय सेना में सेवा प्रदान की व इस दौरान वह फील्ड मार्शल पड़ धारण करने वाले प्रथम भारतीय भी बनें। उन्हें सैम द ब्रेव नाम से भी जाना जाता है।

इस वर्ष (2023) में रिलीज होने वाली Movie – Sam Bahadur में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता Vicky Kaushal सैम मानेकशॉ की भूमिका हीं निभाने वाले हैं। फिल्म में उनके लुक व बोलचाल को मैच करने के लिए पूरी टीम लक़म्बे समय से काम कर रही थी जो सफल होते दिख रही है ।

इस दिन होगी Sam Bahadur Movie रिलीज

अगर आप भी Sam Bahadur Movie को देखने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि यह फ़िल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। आप फिलहाल RSVP Movies के यूट्यूब चैनल पर मूवी के ट्रेलर को देख सकते हैं।

मूवी को लेकर आपकी क्या राय है कमैंट्स में अवश्य बताएं। अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version