पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दलित को कहा अछूत ? Fact Check

0
(0)

हाल में ही बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि कथावाचक ने एक भक्त को अपने पैर छूने से ये कह कर मना कर दिया कि “छूना नही हमे, अछूत हो तुम “। सैकड़ो की संख्या में ब्लू टिक प्राप्त ट्विटर हैंडल्स द्वारा इस बात को फैलाया जा रहा है, इसमे जातिवादी मानसिकता से ग्रसित हंसराज मीना और दिलीप मंडल सह भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का नाम प्रमुख है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वायरल वीडियो

दलित संगठनों और ट्विटर हैंडल्स द्वारा गलत तरीके से वीडियो में कही गयी बात जो बुंदेलखंडी स्थानीय भाषा मे है उसका अलग मतलब बता कर शेयर किया जा रहा है। बड़े बड़े हैंडल्स द्वारा भी इस न्यूज़ को फैलाया गया है जबकि तथ्य के नाम पर केवल आधी वीडियो ही शेयर की जा रही है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ,पंडित धीरेंद्र के करीब आकर उनके पैर छूने का प्रयास करता है जिसमे वो उसे हंसते हुए मना कर देते हैं, और बोलते हैं कि “छूना नही हमे, हम अछूत आदमी हैं।” इस बात को गलत तरीके से पेश करते हुए दलित संगठनों ने कथावाचक पर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि उन्होंने दलित व्यक्ति को अछूत कहा है। बता दें कि जो व्यक्ति प्रणाम करने आ रहा है वो दलित है या नही इसका सबूत किसी दलित संगठन ने नही दिया है।

कथावाचक ने खुद को कहा था अछूत

प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को अछूत कहा था,क्योंकि वो कथावाचक हैं और सामान्यतः कोई व्यक्ति उन्हें न छुए इसलिए वो ऐसी बात बोलते हैं। इस से पहले भी उन्होंने कई बार खुद को अछूत कहा हुआ है। वायरल वीडियो के आगे का वीडियो देखने पर पता चलता है कि पहले वो व्यक्ति को मना करते हैं लेकिन बाद में वो उसे अपने पैर छूने देते हैं ।

आप हमारे ट्विटर हैंडल पर वीडियो को देख सकते हैं जिस से स्पष्ट होता है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण पहले भी खुद को अछूत कह चुके हैं । वीडियो में सुना जा सकता है कि कथावाचक लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि “मेरा नियम है,कृपया मुझे न छुएं, मैं अछूत आदमी हूँ।” यहां पर अछूत शब्द का प्रयोग भेदभाव के रूप में न कर के व्यंग के रूप में किया गया है।

बता दें कि इस से पहले भी अनेकों बार दलित संगठनों द्वारा हिन्दू कथावाचको और सवर्ण जातियों को टारगेट करने के लिए झूठी खबरें फैलाई जाती रही हैं। कथावाचक अपने क्षेत्र के काफी प्रसिद्ध और सम्मानित व्यक्तियों में से एक हैं, अतः पहले की तरह की हिन्दू कथावाचक की छवि को घुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। कई न्यूज़ वेबसाइट्स द्वारा भी बिना जांच किये इस फेक न्यूज़ को फैलाया जा रहा है।

पहले भी किया गया है कथावाचक की छवि धूमिल करने का प्रयास

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत के सबसे लोकप्रिय कथावाचकों में से एक हैं। बता दें कि सनातन द्रोही संगठनों द्वारा पहले भी उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जाता रहा है। हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए अपने घर मे भाला रखना चाहिए, ये बात बोलने के बाद भी कथावाचक को टारगेट किया गया था।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दलित को कहा अछूत ? Fact Check
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर हिन्दू हितों के मुद्दों को अपने कथा के दौरान उठाते हैं जिसका प्रसारण लाखों लोगों द्वारा देखा जाता है। ज़ाहिर है कि इस तरह के व्यक्ति की बढ़ती लोकप्रियता से हिन्दू द्रोहियों में खलबली मची हुई है। इसलिए लगातार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दलित को कहा अछूत ?

Fact Check Results

पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा किसी भक्त को अछूत कहे जाने का वायरल दावा पूर्ण रूप से भ्रामक और द्वेषपूर्ण है।

Basis of Fact Check Result : वीडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि कथावाचक ने दूसरे को अछूत नही कहा है। इसके प्रमाण में दूसरा वीडियो भी मौजूद है। दोनों वीडियो आप ऊपर देख सकते हैं।

For more,follow us on social media

हमारा फेसबुक पेज :- The Shabdheen

हमारा ट्विटर हैंडल :- The Shabdheen Twitter

आर्थिक मदद के लिए नीचे donate पर क्लिक करें।

Donate Us

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

One Comment

  1. एक विख्यात कथा वाचक किस प्रकार अछूत हो सकता है ये बताओ पहली बात,दूसरी बात ऐसे शब्दों का पृयोग करके ये पूरे ब्राह्मण समुदाय को निशाना बनवा रहे है क्यो इन पर कार्यवाही न हो बोलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button