नाना पाटेकर ने लड़के को मारा थप्पड़ ! अब जानिए क्या कह रहे हैं दोनों
प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता नाना पाटेकर का हाल में ही एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है जिसमें वो एक लड़के को थप्पड़ मरते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से हीं सोशल मीडिया पर जम कर उनको ट्रोल किया जा रहा है। नाना पाटेकर ने अब इसको लेकर अपना बयान सांझा किया है।
क्या है पूरा मामला ?
कुछ दिनों पहले नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सिरक्यूलेट होने लगा। वीडियो में दिखता है कि एक लड़का नाना के पास आकर सेल्फी लेने का प्रयास करते हैं और इस दौरान Nana Patekar लड़के को एक थप्पड़ रसीद कर देते हैं। इसके बाद लड़के को एक गार्ड खींचकर वहां से हटा देता है। वीडियो को बनारस का बताया जा रहा है।
वीडियो वाले लड़के ने क्या बताया ?
न्यूज़ चैनल UP Tak ने बनारस जाकर वीडियो में दिख रहे लड़के का interview लिया । लड़के ने बताया कि वो बनारस में गंगा स्नान करने गया था जहां उसे नाना पाटेकर के आये हुए होने की सूचना मिली।
आगे पीड़ित लड़के ने बताया कि वह नाना पाटेकर का एक बहुत बड़ा फैन है इसलिए वह उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था। इस दौरान नाना के थप्पड़ से वह बेहद दुखी है और वीडियो वायरल होने के कारण उसे आसपास के क्षेत्र में बेइज़्ज़ती का सामना करना पर रहा है।
नाना पाटेकर की थप्पड़ वाली वीडियो पर सफाई
वीडियो के कारण ट्रोल हो रहे Nana Patekar ने इस घटना पर अपनी सफाई देते हुए एक वीडियो रिलीज किया है। उन्होंने बताया कि वह एक फ़िल्म का सीक्वेंस शूट कर रहे थे जिसमें एक लड़के को उन्हें थप्पड़ मारना होता है , इस दौरान यह लड़का बीच मे आ जाता है जिसे वो एक्टर समझ लेते हैं।
सीन के हिसाब से नाना उसे थप्पड़ मारते हैं जबकि बाद में पता चलता है कि वो एक्टर न होकर एक अन्य लड़का था। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है। हालांकि अब भी उन्हें जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
पूरी घटना पर अपनी राय अवश्य सांझा करें। यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।