ब्राह्मण भूमिहार एकता मंच के द्वारा इस 3 मई को भव्य परशुराम जयंती के आयोजन करवाया जा रहा है। बता दें कि संगठन द्वारा जयंती का आयोजन विभिन्न जगहों पर हो रहा है पर मुख्य रूप से और सबसे बड़ा आयोजन बाबू सभागार पटना में किया जाना है।
ब्राह्मण भूमिहार एकता मंच के संस्थापक और बिहार के नेता आशुतोष कुमार ने बताया है कि लोगों में इतना उत्साह है कि बाबू सभागार की सिटींग कैपिसिटी कम पड़ने की आशंका है। इसके लिए संगठन द्वारा अतिरिक्त 4000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। आशुतोष कुमार इससे पहले भी पटना में लाखों लोगों की भीड़ जुटा चुके हैं। हालांकि बिहार में किसी सभागार के अंदर इतने लोगों को एक साथ लाना सम्भव नही है,इससे पहले लाखों लोगों की भीड़ को खुले मैदान में इकट्ठा किया गया था।
बिहार के बाहुबली मुन्ना शुक्ला ले सकते हैं परशुराम जयंती में हिस्सा
लालगंज के पूर्व विधायक और बिहार के नामी बाहुबली मुन्ना शुक्ला को भी परशुराम जयंती आयोजन का निमंत्रण दिया गया है। अनुमान है कि मुजफ्फरपुर के बादशाह,पटना में कदम रख के परशुराम जयंती आयोजन के हिस्सा बन सकते हैं।
बता दें कि आशुतोष कुमार ने स्वयं मुन्ना शुक्ला को निमंत्रण दिया है। आशुतोष कुमार ने अपने फेसबुक पर मुन्ना शुक्ला और अपनी फोटो भी शेयर की थी। फ़ोटो में वो मुन्ना शुक्ला को जयंती आयोजन का कार्ड देते दिख रहे हैं।
बिहार के इन बड़ी हस्तियों को दिया गया है न्योता
आशुतोष कुमार पूरे प्रयास में है कि परशुराम जयंती में बिहार की बड़ी हस्तियों को एक मंच पर लाया जाए। आयोजन की तैयारी के दौरान ब्राह्मण भूमिहार द्वारा करवाये जा रहे परशुराम जी के जयंती आयोजन में हिस्सा लेने के लिए कई बड़ी हस्तियों को न्योता मिला है।
आशुतोष कुमार ने बिहार के प्रसिद्ध पत्रकार मनीष कश्यप, राजद नेता तेजस्वी यादव, पूर्व डीजीपी अभ्यानन्द, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फ़िल्म के लिए गाना गा चुके दीपक ठाकुर,पूर्व मंत्री वीणा शाही, पद्मश्री डॉ. शांति राय जैसी और कई बड़ी हस्तियों को आयोजन के लिए निमंत्रण दिया है।
माना जा रहा है कि ये अब तक का सबसे भव्य परशुराम जयंती आयोजन हो सकता है। आप इस आयोजन का भाग बनने वाले हैं या नही कमेंट में ज़रूर बताएं।
The Shabdheen on Social Media
हमारा फेसबुक पेज :- The Shabdheen
हमारा ट्विटर हैंडल :- The Shabdheen Twitter
Featured :- बहुजन आतंकवाद : क्या आतंकवादी केवल मुस्लिम होते हैं?