8 बच्चों की अम्मी, 4 बच्चों के अब्बा के साथ फरार !

3
(2)

दैनिक जीवन मे आम तौर पर हम प्रतिदिन कुछ अजीब घटनाओ से रूबरू होतें हैं । ऐसे ही 24 अप्रैल को राजस्थान के भरतपुर के कैथवाड़ा थाने मे एक हैरतअंगेज मामला दर्ज हुआ । यहाँ एक व्यक्ति ने 57 वर्षीय शख्स पर अपनी पत्नी के अपहरण के आरोप मे मामला दर्ज कराया । थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि उस व्यक्ति ने ये आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को नक्कास ताबीज देकर अपने प्यार मे फसाया गया है , और एक किसी 54 वर्षीय व्यक्ति ने किया है,हांलांकि बाद मे पता चला कि उसकी पत्नी जो 8 बच्चों की अम्मी है, अपने मर्जी से अपने प्रेमी के साथ फरार है ।

नए प्रेमी के पोते पोतियों का भी निकाह हो चुका है

आपको जानकर हैरानी होगी कि फरार महिला के 8 बच्चे हैं और उसके प्रेमी के पोते पोतियों का भी निकाह हो चुका है । बताया जा रहा है कि इन दोनों का सम्बन्ध पिछ्ले 6 सालो से चल रहा था।हालांकि मिडिया रिपोर्ट के हिसाब से जब इन प्रेमियों को अदालत मे पेश किया तो महिला का शौहर अपने 8 बच्चे , बहन और माँ के कोर्ट पहुंचा तो वहां महिला ने पति शौहर के आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है ।बल्कि वह अपने मर्जी से अपने प्रेमी के साथ भागी थी । हालांकि इस दौरान उसके बच्चे और पति वहां उस घटनाक्रम को देख रहे थे।

बताया जा रहा कि महिला और उसके शौहर के कुल 14 बच्चे पैदा हुए थे जिनमें 6 बच्चों की मौत हो चुकी थी ,फिलहाल 8 बच्चे जिंदा हैं साथ ही अगर उसके प्रेमी की बात करें तो उसके 4 बच्चे हैं और उसके पोते पोतियों का भी निकाह हो चुका है।

अदालत ने बच्चों की अम्मी को प्रेमी के साथ रहने की दी अनुमति

जब अदालत ने उस औरत से उसकी मर्जी पूछी तो उसने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ ना रहकर अपने प्रेमी के साथ अपनी बाकी जिंदगी गुजारना चाहती है और इसी बात पर अदालत ने उसे अपने प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दे दी।

हालांकि ये मामला थाने मे दर्ज हुए सभी मामलों से अजीबोगरीब रहा होगा , और ऐसे मामले का थाने और कोर्ट मे जाने को लेकर आपकी क्या राय है हमें नीचे जरूर बताएं ।

More:-बेटे को लगी गांजे की लत,माँ ने डाल दिया आँखों मे मिर्च पाउडर ।

हमारा फेसबुक पेज :- The Shabdheen

हमारा ट्विटर हैंडल :- The Shabdheen Twitter

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version