मोतिहारी के गायत्रीनगर निवासी कुणाल सिंह की बुधवार सुबह 10:30 के आसपास अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बता दें कि कुणाल सिंह के पिता नरेंद्र सिंह,कोटवा के मुखिया रह चुके थें और उनकी भी हत्या 2005 में कर दी गयी थी। परिवार के 3 लोगों की अब तक हत्या हो चुकी है। सालों पहले कुणाल के पिता और भाई दोनो की हत्या के बाद अब कुणाल की हत्या से परिजनों में भारी आक्रोश है।
हत्या के बाद परिजनों ने किया रोड ब्लॉक
कुणाल सिंह की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने मोतिहारी के हॉस्पिटल चौक रोड को ब्लॉक कर दिया। विरोध में टायर ,लकड़ी आदि को जलाया गया और परिजनों ने न्याय की मांग की। इस दौरान रोड क्रॉस करने का प्रयास करने वाले लोगों के साथ मारपीट भी की गई।
परिजनों का कहना था कि जब तक मोतिहारी के SP स्वयं नही आएंगे तब तक लाश पोस्टमार्टम के लिए नही जाएगी। कुछ समय पहले लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें की हत्या की वारदात जिस जगह हुई है, टाउन थाना उस से केवल 200 से 300 मीटर की दूरी पर है। साथ हीं SP कार्यालय भी 2 किलोमीटर के अंदर ही हैं।
मोतिहारी पुलिस पर उठें सवाल
टाउन थाना और SP कार्यलय के इतने पास के क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या की घटना, मोतिहारी पुलिस पर सवाल खड़े करती है। बता दें कि 2005 में कुणाल के पिता नरेंद सिंह की हत्या में सुजय पांडेय का नाम सामने आया था। उस वक़्त भी पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए थे । आज फिर उसी परिवार के व्यक्ति की हत्या की घटना के बाद लोगों में खौफ का माहौल है।
हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नही हुआ है। लोगों का अनुमान है कि आपसी रंजिश के ये हत्या की गई है।
Support The Shabdheen
हमारा फेसबुक पेज :- The Shabdheen
हमारा ट्विटर हैंडल :- The Shabdheen Twitter