मोतिहारी में कोटवा पूर्व मुखिया के बेटे की गोली मार कर हत्या

0
(0)

मोतिहारी के गायत्रीनगर निवासी कुणाल सिंह की बुधवार सुबह 10:30 के आसपास अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बता दें कि कुणाल सिंह के पिता नरेंद्र सिंह,कोटवा के मुखिया रह चुके थें और उनकी भी हत्या 2005 में कर दी गयी थी। परिवार के 3 लोगों की अब तक हत्या हो चुकी है। सालों पहले कुणाल के पिता और भाई दोनो की हत्या के बाद अब कुणाल की हत्या से परिजनों में भारी आक्रोश है।

Dead Body Of Kunal Singh

हत्या के बाद परिजनों ने किया रोड ब्लॉक

कुणाल सिंह की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने मोतिहारी के हॉस्पिटल चौक रोड को ब्लॉक कर दिया। विरोध में टायर ,लकड़ी आदि को जलाया गया और परिजनों ने न्याय की मांग की। इस दौरान रोड क्रॉस करने का प्रयास करने वाले लोगों के साथ मारपीट भी की गई।

मोतिहारी में दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, परिजनों ने मचाया बवाल।
हॉस्पिटल चौक की तस्वीरें
मोतिहारी में दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, परिजनों ने मचाया बवाल।
हॉस्पिटल चौक की तस्वीरें

परिजनों का कहना था कि जब तक मोतिहारी के SP स्वयं नही आएंगे तब तक लाश पोस्टमार्टम के लिए नही जाएगी। कुछ समय पहले लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें की हत्या की वारदात जिस जगह हुई है, टाउन थाना उस से केवल 200 से 300 मीटर की दूरी पर है। साथ हीं SP कार्यालय भी 2 किलोमीटर के अंदर ही हैं।

मोतिहारी पुलिस पर उठें सवाल

टाउन थाना और SP कार्यलय के इतने पास के क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या की घटना, मोतिहारी पुलिस पर सवाल खड़े करती है। बता दें कि 2005 में कुणाल के पिता नरेंद सिंह की हत्या में सुजय पांडेय का नाम सामने आया था। उस वक़्त भी पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए थे । आज फिर उसी परिवार के व्यक्ति की हत्या की घटना के बाद लोगों में खौफ का माहौल है।

हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नही हुआ है। लोगों का अनुमान है कि आपसी रंजिश के ये हत्या की गई है।

Support The Shabdheen

हमारा फेसबुक पेज :- The Shabdheen

हमारा ट्विटर हैंडल :- The Shabdheen Twitter

BIHAR NEWS

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button