Hindi Sexy Movie | हिंदी सेक्सी मूवी : टॉप 9 की लिस्ट

4
(24)

Hindi Sexy Movie : नमस्कार दोस्तों , यदि आप हिंदी सेक्सी मूवी देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको हिंदी भाषा के उपलब्ध hindi sexy film की सबसे शानदार लिस्ट देने जा रहे हैं। भारत में 20वी सदी से हीं सेक्सी फिल्मों का बड़े स्तर पर बनना शुरू हो गया था , इस क्रम में ऐसी अनेकों फिल्में बनी हैं जिन्हें देखकर आपका मूड बन जायेगा। Hindi Sexy Video Film आप नेट पर आसानी से ढूंढ सकते हैं और हमारे द्वारा बताए जाने वाले hindi sexy movies का लुफ्त उठा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं अपनी लिस्ट :

Number of Movies10 to 12
LanguageHindi
Release DateJanuary 2024
Top ActressKatrina Kaif , Vidya Balan
Budget10 to 50 Crores INR

The Dirty Picture : हिंदी सेक्सी मूवी

Vidya Balan के sexy अदाओं के दीवानों की संख्या बहुत बड़ी है , लेकिन क्या आप जानते हैं कि विद्या बालन की सेक्सी छवि कैसे बनी ? वर्ष 2011 में आई फ़िल्म डर्टी पिक्टर ने उस समय पर जम के कमाई की थी , फ़िल्म में विद्या बालन के इतने हॉट सीन्स थे जिन्हें गिनना मुश्किल है।

The Dirty Picture को भारत के सबसे हॉट मूवीस में गिना जाता है इसलिए यदि आप hindi sexy movie full hd में देखना चाहते हैं तो बिना सोचे समझे बिंदास विद्या बालन की द डर्टी पिक्चर को देखकर मन बहला सकते हैं। हमारे हिसाब से The Dirty Picture एक बेहतरीन indian sexy movie है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

Boom ( 2003 ) : Sexy Hindi Movie

वर्ष 2003 में आई , कटरीना कैफ की फ़िल्म ” बूम ” ने उस समय में हॉटनेस के नए आयाम तय किये थें। इस फ़िल्म के कई सीन्स इतने सेक्सी थें की उन्हें सेंसर बोर्ड द्वारा बैन तक कर दिया गया था। फ़िल्म में कटरीना कैफ के इतने शानदार हॉट सीन्स को फिल्माया गया है जिसे देखकर आप अंदर तक हिल जाएंगे।

यह फ़िल्म आपको Zee5 पर देखने को मिल जाएगी। बिना किसी संशय के इसे Katrina Kaif की अबतक की सबसे sexy hindi film कहा जा सकता है। यदि hindi sexy movie की खोज में हैं तो Boom फ़िल्म को मिस न करें। Boom Film का लिंक हमने नीचे दे दिया है।

Hate Story ( All Parts ) : Hindi Sexy Movies

Hate Story film सीरीज को उसके सेक्सी सीन्स और डार्क स्टोरीलाइन के लिए हीं जाना जाता है। अब तक इस फ़िल्म के 4 पार्ट्स बन चुके हैं जिसमे आपको भर भर के सेक्सी सीन देखने को मिलेंगे। Hindi Sexy Film देखने की इक्षा रखने वालों के लिए हेट स्टोरी फ़िल्म एक तोहफे से कम नही है। हिंदी सेक्सी मूवी देखनी है तो हेट स्टोरी फ़िल्म के सभी पार्ट्स को आप चेक कर सकते हैं , इस फ़िल्म सीरीज के हर पार्ट में आपको बेहद सेक्सी एक्ट्रेस के हॉट परफॉर्मेंस दिखने वाले हैं।

BA Pass : Hindi Sexy Movie

B.A.Pass film को एक क्लासिक कल्ट के रूप में देखा जाता है ,जिस वक्त यह फ़िल्म आयी थी उस वक़्त तक शायद हीं किसी अन्य फ़िल्म में इस स्तर पर सेक्सी सीन्स को फिल्माने का साहस किया गया था। बी ए पास मूवी आज के परिपेक्ष्य में भी उतनी हीं शानदार है और सेक्सी फ़िल्म देखने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प के रूप में डंटी हुई है।

तो यदि sexy hindi film देखने की इक्षा पूरी करनी है तो आप BA Pass मूवी को एक दमदार hindi sexy movie के रूप में देख सकते हैं।

Babumoshai Bandookbaaz : Full Sexy Movie

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कई वेब सीरीज में सेक्सी एक्ट्रेस के साथ मज़े वाले सीन्स किये हैं लेकिन अपने इस फ़िल्म में नवाज़ ने बेहद हीं हॉट एक्ट्रेस Bidita Bag के साथ सेक्सी सीन्स को फिल्माया है। फ़िल्म नाम मात्र के लिए एक क्राइम थ्रिलर है वरना बाबुमोशाय बन्दूकबाज़ फ़िल्म की पूरी कहानी तो बस रेलम रेल पर आधारित है। Budiya Bag की हॉट सेक्सी परफॉर्मेंस देखकर यह कहा जा सकता है कि 2017 में रिलीज हुई Babumoshai Bandookbaaz एक full sexy movie है जिसे देखकर आपका मूड एकदम से बदल जाने वाला है। यह हिंदी सेक्सी मूवी एचडी में zee5 पर उपलब्ध है।

और जानकारी और मस्त क्लिप्स के लिए नीचे वाले पोस्ट को भी अवश्य पढ़ें :-

Murder Film : Sexy Movie Video

इमरान हाशमी की मर्डर फ़िल्म ने अपने समय में युवाओं को खूब आकर्षित किया , कारण था फ़िल्म में दिखाए जाने वाले वो बोल्ड सीन्स जो युवाओं ने अबतक किसी भारतीय सिनेमा में पहले नही देखा था। अब Murder Film को रिलीज हुई 18 साल हो चुके हैं और अब इस फ़िल्म सीरीज की कुल 3 फिल्में उपलब्ध हैं। यदि आब Hindi Sexy Movie देखने के दीवाने हैं तो यह फ़िल्म सीरीज आपके लिए हीं है ।

Murder Film Series की पहली मूवी में आपको मल्लिका शेरावत, दूसरे में जैकलीन और तीसरे में सेक्सी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और सारा लॉरेन के बोल्ड सीन्स देखने को मिलेंगे।

Wazah Tum Ho : Sexy Movie Hindi

वर्ष 2016 में आई Sana Khan की फ़िल्म ” वजह तुम हो ” भी हिंदी सेक्सी मूवी देखने की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फ़िल्म में सना खान जैसी सेक्सी अभिनेत्री के कई हॉट सीन्स मौजूद हैं जो आपको लगातार इस फ़िल्म से बांधे रखेंगे। अधिकतर सेक्सी फ़िल्म में सस्पेन्स अवश्य होता है , बिल्कुल उसी तरह यह फ़िल्म भी सेक्सी सीन्स के साथ हीं सस्पेन्स से भी भरी हुई है।

Hindi Sexy Movie देखने की इक्षा है तो यह फ़िल्म भी आपके काम की है। हिंदी सेक्सी मूवी वीडियो भी आप यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं ।

Jism ( All Parts ) : सेक्सी मूवी हिंदी

बिपाशा बासु जैसी बोल्ड अभिनेत्री की शानदार फिल्मों में से एक है ” जिस्म ” । यह फ़िल्म वर्ष 2003 में रिलीज हुई थी जिसे भर भर कर दर्शकों का प्यार मिला था। फ़िल्म में Bipasha Basu के साथ जॉन अब्राहम देखने को मिले थें जिनके द्वारा परफॉर्म किये गए बोल्ड सीन्स आज भी लोगों को खूब पसंद आते हैं।

फ़िल्म की लोकप्रियता को देखते हुए वर्ष 2012 में सनी लियोन को लेकर इस फ़िल्म के अगले पार्ट ” जिस्म 2 ” को भी रिलीज किया गया था । Hindi Sexy Movie Film के दीवानों के लिए ” Jism ” एक शानदार विकल्प है। यह फ़िल्म भी Zee5 पर उपलब्ध है।

New hindi sexy movie : न्यू हिंदी सेक्सी मूवी

अब के समय में बॉलीवुड में भर भर कर सेक्सी फ़िल्मों को बनाया जाने लगा है , लेकिन यदि आप सच में कुछ बेहतरीन न्यू हिंदी सेक्सी मूवी का मज़ा उठाना चाहते हैं तो आपको OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों अथवा वेब सीरीज का रुख करना चाहिए। चुकी सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली फिल्मों की यूलन में OTT पर अधिक खुलेपन के साथ सेक्सी सीन्स को दिखाया जा सकता है इसलिए आपको असली मज़ा वहां हीं मिलेगा। कुछ अन्य sexy movies की लिस्ट हमने बना रखी है जिसे आप नीचे क्लिक कर के पढ़ सकते हैं ।

Hindi Sexy Movie : हिंदी सेक्सी मूवी

  1. The Dirty Picture : हिंदी सेक्सी मूवी
  2. Boom ( 2003 ) : Sexy Hindi Movie
  3. Hate Story ( All Parts ) : Hindi Sexy Movies
  4. BA Pass : Hindi Sexy Movie
  5. Babumoshai Bandookbaaz : Full Sexy Movie
  6. Murder Film : Sexy Movie Video
  7. Wazah Tum Ho : Sexy Movie Hindi
  8. New hindi sexy movie : न्यू हिंदी सेक्सी

उम्मीद है आपको हमारे hindi sexy movie की यह लिस्ट पसंद आई होगी। आप यदि कुछ और हिंदी सेक्सी फ़िल्म का सुझाव हमें देना चाहते हैं तो कमेंट में अवश्य बताएं , हम ऐसे हीं सेक्सी टॉपिक्स पर अन्य कई आर्टिकल लिख चुके हैं जिसे आप हमारे Entertainment पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं। अपना समय देने के लिए आपका शुक्रिया। यह भी पढें :-

More From Us :-

इंडियन सेक्सी वीडियो

अंग्रेजी सेक्सी वीडियो

भोजपुरी सेक्सी वीडियो

देवर भाभी सेक्सी वीडियो

सेक्सी वीडियो 2022

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 24

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version