Fact Check: रूस के राष्ट्रपति भवन में अम्बेडकर की फ़ोटो लगी है?
अम्बेडकर वह व्यक्ति हैं जिन्हें जबरदस्ती महान बनाने के लिए आये दिन उनके बारे में झूठी बातें फैलाई जाती हैं। संविधान निर्माता, 32 डिग्री इस तरह के गलत तथ्यों का फैक्ट चेक करने के बाद एक अन्य फैक्ट चेक की ज़रूरत आ चुकी है।
सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल है कि रूस के राष्ट्रपति ने अम्बेडकर की फोटो को अपने कार्यालय में लगवाया है। भारतवासियों के लिए ये गर्व की बात है, बाबा साहब विश्व रत्न हैं जैसी बातों के साथ इस दावे को सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।
पहले भी किया जा चुका है दावा
इस तरह के दावे का पता चलने के बाद हमने गूगल पर जाकर सर्च किया तो पता चला कि यह दावा कई साल पुराना है। 2015 में भी एक पोस्ट के साथ इस तरह का दावा किया जा चुका जा। ज्ञानेंद्र गौतम नाम के व्यक्ति ने 2015 में इस दावे को पोस्ट करते हुए लिखा था “रूस के राष्ट्रपति व्लामिदीर पुतिन ने महान अर्थशास्त्री ,समाज सुधारक बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर को अपने कार्यालय में लगाई है।”
एक अन्य पोस्ट में भी रूस के राष्ट्रपति भवन में अम्बेडकर की फ़ोटो इस तरह का दावा बड़े कॉन्फिडेंस के साथ किया गया था। दावा करने वाले ने अम्बेडकर के संविधान निर्माता होने की बात भी उसी पोस्ट में की। दावे स्क्रीनशॉट आप देख सकते हैं।
बता दें कि असली फ़ोटो 2007 की है जिसमे अम्बेडकर जी की फ़ोटो न होकर रूसी संघ के राजकीय प्रतीक चिन्ह की फ़ोटो है।
Fact Check Results : रूस के राष्ट्रपति भवन में अम्बेडकर की फ़ोटो नही लगी है।
अम्बेडकर की फोटो के रूसी राष्ट्रपति भवन में लगे होने का दावा पूर्ण रूप से गलत है।
किसी भी बात पर भरोसा करने से पहले अध्ययन ज़रूरी है। इसलिए फेक न्यूज़ और फेक दावों से सावधान रहें।
For More
आर्थिक मदद के लिए नीचे donate पर क्लिक करें।
2 Comments