क्या Web Series के इन Actress का नाम जानते हैं आप ? करती हैं लाखों के दिलों पर राज !

5
(1)

Web Series Actress Name :- वर्तमान समय मे वेब सीरीज का प्रचलन अपने चरम पर है। इस दौरान कई नए अभिनेता-अभिनेत्रियों ने इस इंडस्ट्री में कदम रखा , लेकिन उनमें से कुछ हीं ऐसे हैं जिनके शो का इंतज़ार युवाओं को लगा रहता है। इस पोस्ट में हम आपको ऐसी हीं कुछ अभिनेत्रियों के नाम बताने जा रहे हैं।

Natasha Rajeshwari (नताशा राजेश्वरी)

इस क्रम में पहला नाम नताशा राजेश्वरी का आता है , वैसे उन्हें रिद्धिमा तिवारी के नाम से भी जाना है , बता दें कि वो एक प्रसिद्ध web series actress हैं जिन्होंने Walkman , Sanskari , Sundra Bhabhi , Andar ki Baat और Jalebi Bai जैसे कई वेब सीरीज में काम किया है।

Sneha Paul (स्नेहा पॉल)

स्नेहा पॉल इस लिस्ट की सर्वाधिक पसंदीदा अभिनेत्री में से एक हैं। हालांकि उन्होंने इस लिस्ट में सबसे कम वेब सीरीज में काम किया है। बता दें कि उनके केवल एक रोल ने ही उन्हें रातो-रात युवाओं की चहेती बना दिया। यह रोल था Charmsukh-Chawl House नामक Ullu Web Series के रेणु भाभी का जो आज भी कइयों का पसंदीदा है।

Ayesha Kapoor (आयशा कपूर)

वैसे तो आयशा कपूर ने वेब सीरीज में काम करना बंद कर दिया है , लेकिन उनके नाम के बिना यह लिस्ट बनाना सम्भव नही है। Ayesha Kapoor ने अपने कैरियर में My Cousin Sister , Seal 2 , Seal 4 , Siyapa जैसी कई शानदार web series में काम किया जो आज भी एक बार सेट करने का काम करती है।

Bharti Jha (भारती झा)

Web Series Actress Name List में शायद हीं कोई अभिनेत्री Bharti Jha से अधिक प्रसिद्ध हो। वर्तमान में करीब हर 3-4 वेब सीरीज में से एक मे भारती झा का भी एक रोल देखने को मिल जाता है। उन्होंने Doraha , Farebi Yaar , Dhanno Dudhwali , Betab Ishq जैसी लगभग 50 से अधिक वेब सीरीज में काम किया हुआ है।

Noor Malabika (नूर मालबिका)

इस क्रम में अंतिम नाम नूर मालबिका का आता है जिन्होंने Siskiyaan Palang Tod web series से गज़ब की प्रसिद्धि हासिल की। Noor Malabika अभी भी इस फील्ड में सक्रीय हैं और अब तक Atm Bhabhi , Siskiyaan , Teekhi Chutney जैसी 10 से 15 वेब सीरीज में भूमिका निभा चुकी हैं।

इसके अलावा भी Ayesha Pathan , Priya Gamre , Rekha Mona Sarkar जैसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने वेब सीरीज इंडस्ट्री को एक नई दिशा देने का काम किया है। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अपना समय देने के लिए धन्यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version