दिशा पाटनी ने शेयर कर दीं वो वाली तस्वीरें ! लोगों ने कहा कपड़े किधर हैं ?
नमस्कार दोस्तों , दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। अपने बोल्डनेस के लिए प्रचलित Disha Patani अपने सोशल मीडिया पर भी बेहद हीं एक्टिव रहती हैं। यूं तो दिशा पटानी इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं , लेकिन इस बार उन्होंने ऐसी pic शेयर कर दी है कि उन्हें कुछ लोगों से आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है , हालांकि 10 लाख से ज्यादा लोगों ने उनके इस तस्वीर को पसंद किया है।
Disha Patani Instagram : वायरल हुई हॉट तस्वीर !
दरअसल दिशा पाटनी ने एक बेहद हीं हॉट बिकिनी में फोटोशूट करवाया है जिसका दो फ़ोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था। फ़ोटो में वो बेहद हीं आकर्षक लग रही हैं । जहाँ लाखों लोगों ने Disha Patani Hot Photo को पसंद किया , वहीं कुछ लोगों ने इस फोटो की आलोचना भी करते हुए दिशा पटानी को कपड़े पहनने की नसीहत दे डाली।
इस से पहले भी कई बार कुछ लोगों द्वारा दिशा के बोल्ड फोटोशूट की आलोचना की जाती रही है। हालांकि आलोचनाओं को भाव न देते हुए दिशा अपने फैंस के लिए तस्वीरे शेयर करती रहती हैं। बता दें कि दिशा के इंस्टाग्राम पर 53 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
Disha Patani Lip Job : फैल रही थी अफवाह !
दिशा पाटनी के लिप्स को लेकर भी लोगों में अफवाह फैली थी जिस कारण अभिनेत्री को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। दरअसल लोगों का कहना था कि Disha Patani Plastic Surgery करवा चुकी हैं जिस कारण उनके होंठ का शेप बदल गया है। हालांकि Zee News के एक लेख में इसे केवल अफवाह बताया गया है।
इन सभी अफवाहों का बीच दिशा पाटनी के लोकप्रियता में कोई कमी नही आई है। Disha Patani जल्द हीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी upcoming film ” योद्धा ” में नज़र आ सकती हैं। बाकी इन आलोचनाओं पर आपकी क्या राय है कमेंट में ज़रूर बताएं। ऐसे हीं अन्य हॉट टॉपिक्स पर आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Entertainment पेज पर विजिट करें। अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद ।
Right here is the perfect blog for anyone who really wants to understand this topic. You know so much its almost hard to argue with you (not that I really will need toÖHaHa). You certainly put a new spin on a topic which has been written about for ages. Great stuff, just wonderful!