Deepika Kudtarkar की New Web Series होने वाली है रिलीज ! लेकिन क्या है खास ?

0
(0)

Deepika Kudtarkar New Web Series :- रेखा मोना सरकार जैसी अभिनेत्रियों के वेब सीरीज इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बाद अब नई फीमेल एक्ट्रेसेज ने पुराने की जगह लेने का प्रयास किया है। इस क्रम में दीपिका कुड़तारकर जैसी अभिनेत्रियों का नाम अग्रणी है।

Deepika Kudtarkar की Latest Web Series होगी रिलीज

दीपिका पिछले कुछ समय से या तेज़ी से उभरी हैं और उन्होंने अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है। उन्होंने बेहद कम समय मे Tadap , Karo Naa , Kaamwali जैसी कई web series में काम कर के प्रसिद्धि कमाई है। अब उनकी लेटेस्ट वेब सीरीज VR S3X रिलीज होने वाली है।

VR S3X Web Series की जानकारी

यह शो Primeshots App पर रिलीज होने वाली है जिसमें आपको VR Technology से रिलेटेड स्टोरी देखने को मिलने वाली है। VR S3X Web Series में आपको देखने को मिलेगा की मुख्य पात्र किस प्रकार एक VR सेट का उपयोग कर अपनी फैंटेसी को पूरा करने का प्रयास करता है ।

इस नए कांसेप्ट पर आधारित यह शो आपको बेहद पसंद आ सकता है। बता दें कि अब तक इस शो का रिलीज डेट फाइनल नही हुआ है, हालांकि अनुमान है कि नवंबर 2023 के अंत तक यह शो Primeshots App पर release हो जाएगा। फिलहाल आप इसका टीज़र Primeshots यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version