पाकिस्तान में लगे “चौकीदार चोर है” के नारे

0
(0)

पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद वहां की राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच पाकिस्तान की सड़कों पर चौकीदार चोर है के नारे लगने की खबर आई है।

दरअसल अविश्वास प्रस्ताव में विफल होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ गया था। इस घटना के बाद इमरान खान के समर्थन सड़को पर उतर आए। लोगों ने पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ चौकीदार चोर है कि नारे लगाने शुरू कर दिए। पाकिस्तान में जगह जगह इमरान खान के समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं। पाकिस्तान की राजधानी कराची में भी बड़ी संख्या में लोगों ने इमरान खान के समर्थन में रैलियां निकाली।

चौकीदार चोर है के नारे

इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के समर्थकों ने इस्लामाबाद के जीरो पॉइंट से इकठ्ठा होना शुरू होकर नारे लगाए। पाकिस्तान में कुछ जगह रैलियों के कारण जाम भी लगा रहा। बता दें कि चौकीदार चोर है का नारा भारत मे भी काफी प्रसिद्ध है। और मैं भी चौकीदार के नारे के विरोध मे ये नारा लाया गया था ।

पकिस्तान में सियासत की बाज़ी

पाकिस्तान शुरू से प्रधानमंत्री के मामले में बुरी स्थिति में रहा है, यहां पर कई प्रधानमंत्रियों की स्थिति बुरी होती रही है। नवाज़ शरीफ़ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था । हालांकि बता दें कि इमरान खान एक प्रसिद्ध क्रिकेटर भी रह चुके हैं।

किसी क्रिकेटर के लिए प्रधानमंत्री पद तक पहुंच जाना काफी बड़ी बात है, इस से पाकिस्तान में क्रिकेट के क्रेज के बारे मे अनुमान लगाया जा सकता है। फिलहाल तो पाकिस्तान में क्रिकेट के ग्राउंड की जगह सियासत के मैदान पर मैच चल रहा है।

मामले पर आपकी क्या राय है ज़रूर बताएं।

Pakistan

Support The Shabdheen

हमारा फेसबुक पेज :- The Shabdheen

हमारा ट्विटर हैंडल :- The Shabdheen Twitter

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version