Boycott Brahmastra : बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड के पीछे 5 कारण !

0
(0)

Boycott Brahmastra : भारत में बॉलीवुड की फिल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चरम पर है। फिलहाल इस बार इस ट्रेंड का शिकार हुई है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की upcoming film ” ब्रह्मास्त्र ” । आइये जानते हैं वो 10 कारण जिस वजह से लोगों द्वारा boycott brahmastra की मांग की जा रही है।

1. रणबीर कपूर खाते हैं गौमांस !

दरअसल ब्रह्मास्त्र फ़िल्म में शिवा का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर और उनके पिता द्वारा हिन्दू धर्म मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने में कभी कसर नही छोड़ी है। दाऊद इब्राहिम को ” दाऊद साहब ” कहने से लेकर खुद को ” बीफ लवर ” कहने तक , ऋषि कपूर और रणबीर कपूर का इतिहास पुराना है। हाल में ही रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो खुद को beef lover बता रहे हैं। इस बात को लेकर हिंदुओं में काफी रोष है और यह एक प्रमुख कारण है brahmastra को boycott करने का।

2. आलिया भट्ट का वायरल बयान

आलिया भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा बयान दिया था जो देकर उनकी रिश्तेदार करीना कपूर पछता चुकी हैं। दरअसल आलिया ने अपने इंटरव्यू में बोला कि ” If you don’t like me , don’t watch me ” । अब इस बात को लोगों ने सीरियस ले लिया है और रिजल्ट के तौर पर boycott brahmastra लगातार ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है।

3. रूमी को बना डाला ” शिवा ” !

ब्रह्मास्त्र फ़िल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया था कि Brahmastra Movie का असली नाम Dragon था जबकि मुख्य पात्र का नाम ” रूमी ” होने वाला था । अब जैसे हीं लोगों यह बात पता चली , लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया। दरअसल रूमी का किरदार एक मुस्लिम किरदार था जिसे हिन्दू धर्म के लोगों का फायदा उठाने के लिए बाद में ” शिवा ” से बदल दिया गया। सवाल यह है कि यदि आपका प्लान एक मुस्लिम किरदार के इर्द गिर्द फ़िल्म को बनाना था , तो प्रोमोशन के दौरान हिन्दू धर्म , भारतीय संस्कृति आदि का सहारा क्यों लिया जा रहा है ? रूमी को शिवा बना देना भी बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र का एक बड़ा कारण है।

4. Nepotism का भूत , रहा नही छूट !

दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दुखद आत्महत्या के बाद से हीं स्टारकिड्स के दिन अच्छे नही चल रहे हैं। दरअसल सुशांत की मृत्यु के बाद लोगों का कहना था कि बॉलीवुड में परिवारवाद हद से ज्यादा है जिस कारण बाहरी कलाकारों को वो वैल्यू नही मिल पाती जिसके वो हक़दार हैं। फिलहाल रणबीर और आलिया दोनों की स्टारकिड्स हैं और नेपोटिज़्म के विरोधियों की नज़रों में खटक रहे हैं। बड़ी संख्या में सुशांत सिंह राजपूत के फैंस द्वारा भी बॉलीवुड की फिल्मों का लगातार बहिष्कार किया जा रहा है जिस कड़ी में boycott brahmastra भी जुड़ चुकी है।

5. संघियों के di.. k का नाप लेती Shreemi Verma

Dharma Production में काम करने वाली Shreemi Verma का हाल में ही एक ट्वीट वायरल हुआ था जिसमे उनके द्वारा ” संघी ” और ” भक्त ” शब्द का प्रयोग करते हुए बेहद हीं आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बता दें कि ये वही Shreemi Verma हैं जिनके पिता खुद एक संघी हैं। भक्तों के di..k पर टिप्पणी करने वाली Shreemi को यह गुप्त जानकारी भक्तों के साथ मुख मैं…न करते वक़्त प्राप्त हुई अथवा स्केल लेकर इन्होंने जाकर नाप लिया था यह अब तक संशय का विषय है। हालांकि यह नाप लेना Boycott Brahmastra की आग में हवा देने जैसा था।

Boycott Brahmastra : बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड के पीछे 5 कारण !

Top 5 Reasons To Boycott Brahmastra

  1. रणबीर कपूर खाते हैं गौमांस !
  2. आलिया भट्ट का वायरल बयान
  3. रूमी को बना डाला ” शिवा ” !
  4. Nepotism का भूत , रहा नही छूट !
  5. संघियों के di.. k का नाप लेती Shreemi Verma

उम्मीद है कि आपको ब्रह्मास्त्र फ़िल्म के बॉयकॉट होने के पीछे के प्रमुख कारणों की हमारी यह लिस्ट पसंद आई होगी। क्या आप ब्रह्मास्त्र फ़िल्म देखने जाने वाले हैं , कॉमेंट में ज़रूर बताएं। हमारे आर्टिकल पर अपनी राय भी हमारे साथ सांझा करें साथ हीं फ़िल्म जगत की अन्य खबरों के लिए हमारे ” Filmy Baatein ” पेज पर जाएं। अपना समय देने के लिए धन्यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button