हिन्दुओं की हत्या पर आक्रोशित महंत ने जलाया ओवैसी का पोस्टर !
पुरे भारत मे लगातार हिन्दुओं की सुनियोजित तरीके से हत्याएं हो रही हैं। हाल ही मे उदयपुर के एक दर्जी कन्हैया लाल तेली की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। ऐसे मे अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत जगत गुरु परमहंस ने मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा जताया है। उन्होंने प्रशासन से दोषियो को जल्द से जल्द कठोर सजा देने को कहा। आक्रोशित महंत ने कई बड़े बयान भी दिए।
अब हनुमान बनने का समय आ गया है : आक्रोशित महंत
मीडिया से बात करते हुए हिंदुओं की हत्या से आक्रोशित महंत ने कहा कि “उदयपुर मे एक हिन्दू दर्जी की दो मुसलमानो द्वारा निर्मम और नृशंस हत्या की गयी। अब समय आ गया है, हिन्दू ने बहुत लम्बे समय से हनुमान जी की पुजा और आराधना की है। अब हनुमान बनने का समय आ गया है”
“नहीं मिलती है दोषियो को सजा तो कानून लेना पड़ेगा हाथ में !”
हिन्दुओं की सुनियोजित तरीके से हो रही निर्मम हत्याओं पर महंत ने कहा कि “जिस तरीके से लगातार हिन्दुओं कि बेरहमी से हत्या रही है, फिर भी इन लोगों का कुछ हो नहीं रहा। ये जेल जाते हैं छुट जातें हैं। इनके पीछे मुल्लों कि भीड़ लगी होती है जो फंडिंग करके इन्हे कानूनी सहायता देते हैं। डिबेट मे बैठकर इनका बचाव होता है। इसलिए मै अयोध्या के तपस्वी छावनी पीठीधिश्वर परमहंस आचार्य ये घोषणा करता हूं कि अगर जल्दी से जल्दी इनकी फांसी कि सुनवाई नहीं हुई तो मै और 100 करोड़ हिन्दू क़ानून को हाथ मे लेंगे और देश को जिहाद मुक्त करेंगे ”
भड़काऊ बयान देने के लिए आक्रोशित महंत ने जलाया ओवैसी का पोस्टर !
असदुद्दीन ओवैसी हिन्दुओं के विरोध मे भड़काऊ बयान देने के लिए काफ़ी चर्चा मे रहते हैं। गुरु परमहंस ने इस बात पर उनका पोस्टर जलाते हुए गुस्सा व्यक्त किया। हालांकि पोस्टर पूरी तरीके से जलने से पहले पास उपस्थित पुलिसवालों ने उसे जलने से बचा लिया। ऐसा करने पर उन्हें हिरासत मे लेकर बाराबंकी ले जाया गया। इसी बीच महंत को कहते हुए सुना गया कि अगर देश मे लोगों को किसी के द्वारा भड़काया गया तो वो भविष्य मे उन्हें भी जला देंगे।
महंत संत परमहंस ने ओवैसी को कहा देश विरोधी!
संत परमहंस ने कैमरे पर ओवैसी के बारे मे कहा कि“ कुछ ऐसे भी सत्ता विरोधी हैं, जो लोग सत्ता के साथ- साथ देश विरोधी भी हैं।जैसे कि AIMIM प्रमुख ओवैसी।” उन्होंने कांग्रेस से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर आरोपी एक जिहादी होता है तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देती। लेकिन जहाँ कांग्रेस सत्ता मे नहीं वहा छोटी घटनाओ पर भी प्रतिक्रिया देती है।
मामले पर आपकी क्या राय है कमेंट में ज़रूर बताएं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।
ये भी पढें :-
One Comment