उत्तर प्रदेश : बागपत जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल बड़ौत कोतवाली के बिजरौल गाँव मे एक घर के पास धमाका हुआ था । धमाके में एक युवक जिसका नाम गौतम है, वो घायल हो गया। पुलिस जांच में जुटी और रणवीर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद जो खुलासे हुएँ वो चौकाने वाले थें। यूट्यूब वीडियो
दरअसल पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रणवीर का नरेंद्र नामक व्यक्ति से आपकी मनमुटाव था। मनमुटाव इस स्तर तक बढ़ गया कि रणवीर ने बम धमाके का प्लान बना लिया। आरोपी रणवीर ने यूट्यूब पर बम बनाने की विधि देखी और खुद से एक इलेक्ट्रॉनिक बम बना डाला। बता दें कि आरोपी 10वी फेल है।
27 तारीख को हुआ बम धमाका
इलेक्ट्रॉनिक बम बना लेने के बाद आरोपी युवक ने नरेंद्र के घर के सामने 27 मई की सुबह को बम विस्फोट कर डाला। इस धमाके में नरेंद्र का लड़का गौतम घायल हो गया। धमाके के बाद आसपास के लोग बाहर निकले तो बम के पुर्जे इधर उधर बिखरे पड़े थें। लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कमलेश नामक महिला ने पुलिस को बताया कि नरेंद्र (कमलेश के पति) का रणवीर नाम के पास में ही रहने वाले व्यक्ति से कुछ समय से आपसी मनमुटाव चल रहा था । कमलेश ने बम धमाके का आरोप भी रणवीर पर लगाया।, इसके बाद इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रणवीर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस की पूछताछ में रणवीर ने पूरा प्रकरण बता दिया। पुलिस ने ये भी पता किया कि किस यूट्यूब वीडियो से रणवीर ने बम बनाना सीखा। इसके बाद पुलिस ने यूट्यूब से उस वीडियो को भी हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने लोगों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया और इंटरनेट का दुरुपयोग न करें, साथ ही माता पिता को भी इस बात का ख्याल रखने को बोला कि उनके बच्चे इंटरनेट का किस तरह से उपयोग कर रहे हैं ।
इंटरनेट और यूट्यूब वीडियो पर अवैध काम
कृपया हमेशा ध्यान रखें, इंटरनेट अथवा किसी भी अन्य तरीके से बम बनाने या किसी भी गैरकानूनी काम की ट्रेनिंग लेना एक अपराध है। इस तरह के अपराध में अपराधी को जुर्माने का साथ ही जेल भी हो सकती है। आपके हर सर्च की जानकारी सर्वर्स पर उपलब्ध होती है। पुलिस को इस तरह के प्रयासों की सूचना मिलते ही व्यक्ति पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाती है। कृपया इंटरनेट के गलत उपयोग से बचें।