संजय राउत के खिलाफ जांच एजेंसी की कार्रवाई का मुद्दा उठाया : शरद पवार
संसद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)के प्रमुख शरद पवार की आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद आज अटकलों का दौर शुरू हो गया था । शिवसेना सांसद संजय राउत ……
संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री के कार्यालय में दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई । बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवार ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पीएम से उन्होंने लक्षद्वीप से जुड़े मुद्दे को लेकर चर्चा की । साथ ही कहा, ‘मेरी पीएम के साथ कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई ।मैंने पीएम से महाराष्ट्र परिषद की पिछले करीब ढाई साल से खाली सीटों को लेकर बातचीत की।
संजय राउत पर कार्रवाई को लेकर बात
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि “शिवसेना सांसद संजय राउत के मामले को लेकर भी बात हुई । उनके साथ अन्याय हुआ है । उनकी प्रापर्टी को अटैच किया है, बीजेपी के नेता ईडी को लेकर धमकी देते हैं। संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत क्या थी? क्या ऐसा इसलिए किया गया कि वे सरकार के खिलाफ बोलते हैं ?” एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यूपीए की जिम्मेदारी लेने को मैं खुद तैयार नही हूं।’ पवार ने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने कहा है कि एक ग़ैर बीजेपी कैंडिडेट को चुनने के लिए विपक्षी पार्टियों से बात करना चाहिए । ऐसी पार्टियों से मैं सम्पर्क में भी हूं।’महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार को लेकर कहा कि सरकार चलती रहेगी। महाराष्ट्र की सरकार स्थिर है और आने वाले चुनाव हम मिलकर ही लड़ेगे ।”
गौरतलब है कि मंगलवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अलीबाग में संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंड और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को कुर्क कर लिया था ।महाराष्ट्र के विधायक लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित दो-दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं । इससे पहले, महाराष्ट्र के विधायकों ने चाय पार्टी पर राउत से उनके आवास पर मुलाकात की थी ।
Support The Shabdheen
हमारा फेसबुक पेज :- The Shabdheen
हमारा ट्विटर हैंडल :- The Shabdheen Twitter