ब्राह्मणों की बहन बेटियों पर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस लगी पीछे
किसी भी जाति या धर्म विशेष की बहन बेटियों पर टिप्पणी करना शर्मनाक है। ऐसा ही काम कर के अमित चौधरी नामक युवक बुरा फंसा है।दरअसल 7 अप्रैल को Jp Nayyar नाम के ट्विटर हैंडल से ब्राह्मण समाज की बहन बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणी के साथ एक ट्वीट किया गया था।
जल्द ही ये ट्वीट वायरल हो गया और लोगों ने पुलिस से शिकायत करना शुरू कर दिया।मामले में गर्मी तब आयी जब BJP के नेशनल मीडिया इंचार्ज मनोज यादव जी ने UP पुलिस को टैग करते हुए कार्यवाई न करने पर रोष जताया। ट्वीट में उन्होंने लिखा “ब्राह्मणों की बहन बेटियों के प्रति अशिष्ट टिप्पणी करने वाले व्यक्ति Jp Nayyar पर कार्रवाई के लिए @Uppolice द्वारा अभी तक कोई ठोस आश्वासन नही दिया गया है। @digazamgarh @shalabhmani @dgpup कृपया संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करे।”
ब्राह्मणों की बहन बेटियों पर अभद्र टिप्पणी
इसके बाद आजमगढ़ पुलिस की ओर से रिप्लाई करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए जाने की बात कही गयी।इधर लोगों ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी। एक फेसबुक id का स्क्रीनशॉट दिखाया गया जिसमें आरोपी व्यक्ति की फ़ोटो थी । फेसबुक id में नाम अमित चौधरी था। हालांकि अभी ये सत्यापित नही हुआ है कि दोनों id एक ही व्यक्ति की है।
लखनऊ का बताया जा रहा है आरोपी युवक।
फेसबुक id में व्यक्ति लखनऊ का दिखाया जा रहा है। हालांकि ये उसी की फेसबुक id है ये अभी तय नही है। आरोपी के id से अक्सर इस तरह के ट्वीट किए जाते रहे हैं। ट्विटर इस तरह के लोगों की id को रिपोर्ट करने के बाद भी जल्दी नही हटाता है। इस बार लोगों ने ट्विटर की जगह पुलिस के पास रिपोर्ट कर दिया है। लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। देखने वाली बात है कि पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार करती है।