राज ठाकरे के हिंदूवाद को लोगों ने बताया ढोंग, वायरल हुई ये पुरानी तस्वीर

0
(0)

महाराष्ट्र के जाने माने नेता और स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे आजकल हिंदूवाद की राजीनीति में घुसने में लगे हुए हैं । हाल में ही इन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की मांग की थी । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के अवसर पर कहा था कि अब मस्जिदों से माइक हटाना होगा।

राज ठाकरे के हिंदूवाद को लोगों ने बताया ढोंग

इस बयान के बाद बड़ी संख्या में हिंदूवादी समूह राज ठाकरे के समर्थन में आ गए थें। पर अब कुछ लोगों ने इस मामले पर मनसे अध्यक्ष को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ट्विटर यूजर उत्कर्ष सिंह ने उनकी एक पुरानी फ़ोटो शेयर की और लिखा” आजकल यही ढोंगी हिंदू हृदय सम्राट बना घूम रहा है ।”

जाने माने नेता है राज ठाकरे

राज ठाकरे महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चे में बने रहने वाले राज ठाकरे ने 9 मार्च 2006 को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नाम की पार्टी की स्थापना की थी।

श्रीमान खुल कर बोलने में विश्वास रखते हैं,इन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान के बाद ओवैसी को महाराष्ट्र आने की चुनौती दे दी थी।हालांकि कुछ सालों से शांत राज ठाकरे के इस बयान के दौरान वो अपने पुराने रंग में दिख रहे थे।

राज के भाषण में बाला साहब की छवि दिखती है। एक वक्त पर राज ठाकरे को बाला साहब का उत्तराधिकारी माना जाता था। राज ठाकरे,बाला साहब की तरह ही एक अच्छे भी हैं कार्टूनिस्ट और अक्सर नेताओ की मिमिक्री कर के उनपर व्यंग भी करते रहते हैं। हालांकि राज ठाकरे पहले बाला साहब द्वारा बनाई गई शिवसेना में ही थे,लेकिन बाद में किसी कारणवश उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली। वैसे बता दें,अब तक इनकी पार्टी को महाराष्ट्र की जनता द्वारा ज्यादा समर्थन नही मिल पाया है।

मुद्दे पर आपकी क्या राय है कमेंट में बताएं।

Support The Shabdheen

हमारा फेसबुक पेज :- The Shabdheen

हमारा ट्विटर हैंडल :- The Shabdheen Twitter


How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version